Signed in as:
filler@godaddy.com
Signed in as:
filler@godaddy.com
महानुभावों जय जिनेन्द्र ! 'विश्वविख्यात स्वर्ण नगरी जैसलमेर महातीर्थ में 108 पार्श्वनाथ के अंतर्गत श्री संकट हरण पार्श्वनाथ, मूलनायक सुपार्शवनाथ व अधिष्ठायक श्री मणिभद्र वीर का ध्वजा महोत्सव आगामी वर्ष 2022 अक्षय ततीया की लिए एक ही बोली बोली जाएगी । महान चमत्कारी संकट हरण पार्श्वनाथ जो सभी का संकट निवारण करते है, उनसे कोरोनो महामारी में अर्ज करना है कि सभी का संकट दूर करे | श्री जैसलमेर लौद्रवपुर पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट, जैसलमेर द्वारा आगामी अक्षया तृतीया वर्ष 2022 को ध्वजा महोत्सव बड़े हर्ष उल्लास में मनाया जाएगा । मैं सभी भाग्यशाली बंधुओं से निवेदन करूँगा कि सभी इस बोली में बढ़ चढ़ कर इसका लाभ लेने की भावना रखे |
दिनांक 15.05.2021, शनिवार को इस वर्ष के ध्वजा महोत्सव जो विजय मूहूर्त में मनाया जाएगा उसमें अगले वर्ष की ध्वजा का चढ़ावा चालू कर 15.5.21 की शाम 8:30 pm Facebook live Bhakti जिसमें भजनों की सरिता बहाने इंदौर से आ रहे है - श्री लवेश जी बुरड़ , श्री हिमांशु जी बुरड़ , और मास्टर निरल बुरड़ (बुरड़ ब्रदर्स )
ट्रस्ट की आज्ञा से बोली का आदेश दिया जायेगा। इच्छुक महानुभाव ट्रस्ट के अध्यक्ष से सम्पर्क कर सकते है ।
अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह भंसाली - 9352359512
Facebook live link - https://www.facebook.com/Singerlaveshjain
दिनांक :- 15 मई 2021 शनिवार
समय :- रात्रि 8.30 बजे से
ध्वजा रोहण एवं भक्ति संध्या लाभार्थी परिवार :-
श्री नेमीचंद कन्हैयालाल बुरड़ परिवार
श्री वीरेंद्र कुमार बुरड़
दिल्ली - जैसलमेर
निवेदक - श्री जैसलमेर लौद्रवपुर पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट जैसलमेर (राजस्थान )